शनिवार, २५ नोव्हेंबर, २०१७

मंगरूलपीर में ईद मिलादुन्नबी मिरवणूक की परवानगी दी जाये-जन सत्याग्रह संगठन*


जन सत्याग्रह संगठन अकोला इकाई ने गृह राज्य मंत्री डॉ रणजीत पाटिल के जनसंपर्क कार्यालय में निवेदन सौंपा निवेदन है मांग की गई है कि मंगरूलपीर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के दिन मिरवणूक की परवानगी दी जाये। निवेदन में आगे बताया गया कि मंगरूलपीर में हर साल दारुल उलूम कादरिया कलंदरिया में जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और पिछले 5 सालों से दारुल उलूम कादरिया कलंदरिया स्थानिक मंगरूलपीर पुलिस प्रशासन से मिरवणूक की परवानगी मांग रहा है। लेकिन मंगरूलपीर में कभी मिरवणूक ना निकलने के कारण स्थानिक पुलिस स्टेशन परवानगी नहीं दे रहा है। जन सत्याग्रह संगठन गृह राज्य मंत्री डॉ रणजीत रंजीत पाटिल से गुहार लगाई है कि मंगरूलपीर में इस वर्ष से जश्ने ईद मिलादुन्नबी निकालने की परवानगी दें। हांलाकि दारुल उलूम कादरिया कलंदरिया मिरवणूक की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने को तैयार है जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मिरवणूक की पूरी पूरी शांति के साथ करने को तैयार है। जिसकी जानकारी दारुल उलूम कादरिया कलंदरिया के पास मौजूद है और उन्होंने इस की तैयारी और उसके रूट की पूरी पूरी जानकारी मंगरूलपीर पुलिस प्रशासन को दे दी है। निवेदन देते समय अकोला महानगर अध्यक्ष शेख आजम, स्वप्निल मादले, तौसीफ अहमद मोंटू , मिर्जा इमरान बेग ,मुदस्सिर कुरैशी ,इमरान उददीन प्रमोद इंगले ,शेख अशफाक, शेख जुबेर इब्राहीम रजा, वसीम रजा, जावेद अहेमद, इकबाल इनामदार, मोहसीन खान, मोहम्मद राशिद, इस्माईल खान, आदि मान्यवर उपस्थित थे। 
इस तरहा निवेदन की एक प्रत जिल्हा अधीकारी साहेब वाशिम 
जिल्हा पोलीस अधिक्षक वाशिम तथा ठाणेदार पोलीस स्टेशन मंगरुलपीर को दि गई.

सम्राट टाईम्स लाईव्ह

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा